बाजवा स्कूल में 45वीं वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन, प्रताप बाजवा हुए शामिल

बाजवा स्कूल के 45वीं वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में विजेताओं को मेडल पहनाते हुए प्रताप बाजवा, व स्कूल प्रबंधक, खेलते खिलाड़ी। (ज़ीशान)

कादियां, 15 नवंबर (ज़ीशान) – एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कादियां में 45वीं वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रताप सिंह बाजवा, विधायक कादियां  विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत करने और ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद स्कूल के पाँचों हाउस ब्यास, गंगा, कृष्णा, रावी, सतलुज द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। साथ ही एन.एस.एस, स्काउट एंड गाइड, व एन.सी.सी ने भी हिस्सा लिया। स्कूल बैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर खेल अध्यक्ष व स्कूल के हेड बॉय नवकीरत सिंह तथा पाँचों हाउस के कैप्टेन ने ईमानदारी से खेल नियमों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत स्टेट डांस (राजस्थानी, गुजराती, हरियाणवी, मराठी, पंजाबी), जूनियर विंग द्वारा सैनिक नृत्य, और पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रताप सिंह बाजवा को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। इसके बाद स्कूल अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने भी बाजवा साहब को मोमेंटो दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ. राजेश शर्मा, शालिनी शर्मा (कोऑर्डिनेटर), विशाल प्रताप सिंह बाजवा के प्राइवेट सचिव, सरकारी स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता, प्रधानाचार्य रामलाल, पूर्व डी.ओ. अमरजीत भाटिया, कमलप्रीत सिंह (सेनेटरी इंस्पेक्टर, म्यूनिसिपल कमेटी कादियां), अमन (ऑडिटर, डी.ओ. ऑफिस), प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल, जूनियर विंग हेड मिस्ट्रेस तेजिंदर शर्मा, और जी.एस. बाजवा स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता बाजवा को सन्मानित कर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ घोषित किया। पीटीआई शिक्षकों की देखरेख में प्रतियोगिताएँ करवाई गईं:
100 मीटर (लड़कियाँ): में अवनीत कौर (गंगा), सुखमन कौर (सतलुज), जस्मीत कौर (ब्यास) पहले तीन स्थानों पर रहे।
200 मीटर (लड़के): में साहिल (रावी), मंजोत सिंह (ब्यास), हर्षदीप सिंह (गंगा) पहले तीन स्थानों पर रहे।
400 मीटर (लड़के): में अनमोलप्रीत सिंह (कृष्णा), कारणजोत सिंह (ब्यास), कार्तिक (गंगा)
विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कुलजीत कौर और रूबी वेहगल ने किया।


Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld