| पोस्ट मास्टर संजीव शर्मा, कैशियर तजिंदर पाल सिंह और ग्राहक हामदा बुशरा। (ज़ीशान) |
कादियां, 30 अक्तूबर (ज़ीशान) – कादियां पोस्ट ऑफिस के कैशियर तजिंदर पाल सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ग्राहक के 10,000 रुपये लौटाए। पोस्ट मास्टर संजीव शर्मा ने बताया कि कैश गिनती के दौरान दस हज़ार रुपये अतिरिक्त मिले, जिसके बाद जांच में पता चला कि एक ग्राहक को पैसे कम दिए गए थे। अगली सुबह कादियां निवासी हामदा बुशरा से संपर्क कर पूरी रकम वापस कर दी गई। पोस्ट मास्टर संजीव शर्मा ने कहा कि पोस्ट ऑफिस का स्टाफ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करता है। ग्राहक हामदा बुशरा ने पोस्ट ऑफिस टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि कादियां पोस्ट ऑफिस भरोसे और ईमानदारी का प्रतीक है।