कादियां के तालीम-उल-इस्लाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस एग्ज़ीबिशन का आयोजन

कादियां के तालीम-उल-इस्लाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित साइंस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के मॉडलों का निरीक्षण करते हुए जनाब मोहम्मद इनाम ग़ोरी व अन्य गणमान्य लोग, साथ में मॉडल प्रस्तुत करती छात्राएँ। (ज़ीशान देहलवी-96466-21130)

कादियां, 2 दिसंबर (ज़ीशान) – तालीम-उल-इस्लाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां में, नुसरत गर्ल्स हाई स्कूल और तालीम-उल-इस्लाम स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से संयुक्त रूप से साइंस एग्ज़ीबिशन का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों ने साइंस मॉडल, शोध परियोजनाओं और नए वैज्ञानिक विचारों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रुचि का शानदार प्रदर्शन किया। एग्ज़ीबिशन में पर्यावरण संरक्षण, बिजली उत्पादन, पानी बचाओ, रोबोटिक्स, मौसम विज्ञान, स्वास्थ्य और तकनीक जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों, अभिभावकों और मेहमानों ने बच्चों के कार्य की सराहना की और उनकी हौसला-अफ़ज़ाई की।

इस अवसर पर मुस्लिम जमात अहमदिया भारत के चीफ़ सेक्रेटरी जनाब मोहम्मद इनाम ग़ोरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा की। उनके साथ कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

तालीम-उल-इस्लाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सादिया अफ़रोज़ और नुसरत गर्ल्स हाई स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमतुल बासित बुशरा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।





Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld