बाजवा स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

बाजवा स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों के साथ शपथ लेते विद्यार्थी। (ज़ीशान)

कादियां, 31 अक्तूबर (ज़ीशान) – स्थानीय एस.एस. बाजवा स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कक्षा 11वीं की छात्रा नवनीत कौर ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ पढ़ी और इसके महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने निबंध लेखन और हाथ के निशान जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्कूल के डायरेक्टर मनोहर लाल शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पटेल द्वारा 562 रियासतों का भारत में एकीकरण विश्व इतिहास की अद्भुत उपलब्धि थी।
स्कूल के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा और कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी और उन्हें देश की एकता बनाए रखने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल कोमल अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को न केवल सरदार पटेल के योगदान की जानकारी मिली बल्कि राष्ट्रीय एकता के महत्व को भी समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल कपिल शर्मा और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld