| सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को तस्वीर भेंट करते डायरेक्टर एम.एल. शर्मा। (ज़ीशान) |
कादियां, 18 नवंबर (ज़ीशान) – एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दौरान सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्कूल के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
रंधावा किसी आवश्यक कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। बाद में स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा ने उनसे विशेष मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रंधावा को उनके पिता, स्व. संतोख सिंह रंधावा (पूर्व पंजाब मंत्री) की 50 वर्ष पुरानी तस्वीर भेंट की गई, जो उस समय स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान ली गई थी। यह तस्वीर प्राप्त कर रंधावा भावुक हो उठे और स्कूल की तरक्की हेतु इस वर्ष 5 लाख तथा अगले वर्ष अप्रैल तक 5 लाख देने का वादा किया।
स्कूल प्रबंधन समिति, प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों ने उनकी इस आर्थिक सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।