| कादियां में कूड़े के डंप पर लगी आग पर रोष व्यक्त करते लोग, अस्पताल में भर्ती वृद्ध। (ज़ीशान) |
कादियां, 23 नवंबर (ज़ीशान) – कादियां में नगर परिषद द्वारा सब्ज़ी मंडी के पास बनाए गए कूड़े के डंप में पिछले कई दिनों से शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कूड़े में सब्ज़ी मंडी, अनाज मंडी, शहर और आसपास के पैलेसों का वेस्टेज डाला जाता है। रहस्यमयी परिस्थितियों में रोज़ाना लगने वाली इस आग के कारण उठते जहरीले धुएं ने पूरे क्षेत्र में हालात बिगाड़ दिए हैं।
धुएं की गंध और प्रदूषण से इलाके के दुकानदारों और निवासियों को सांस लेने में भारी दिक्कत हो रही है। इसी जहरीले धुएं के कारण स्थानीय निवासी मदन लाल की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय दुकानदारों और वाल्मीकि मोहल्ला के निवासियों ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद को कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की, मगर कोई समाधान नहीं निकला। इसी रोष के चलते आज देर शाम बाजारियों और स्थानीय लोगों ने कादियां–बटाला मार्ग जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। यह जाम पुलिस एवं अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद करीब दो घंटे के बाद खुलवाया गया।
अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि सोमवार को नगर परिषद अधिकारियों, सब्ज़ी मंडी, अनाज मंडी और मैरिज पैलेस मालिकों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया।
इससे पहले भी 22 नवंबर को लगातार आग लगाए जाने के विरोध में लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
नगर परिषद की प्रधान नेहा ने बताया कि यह हरकत किसी शरारती तत्व की है जो जानबूझकर आग लगा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
प्रशासन व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन लोगों की मांग है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और इस कूड़े के डंप को तुरंत यहां से हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।