| कादियां में एडीसी गुरदासपुर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी अहमदिया सम्मेलन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक करते हुए। (ज़ीशान) |
कादियां, 20 नवंबर (ज़ीशान) – मुस्लिम जमात अहमदिया के मुख्यालय कादियां में 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले 130वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय जलसे की तैयारियों को लेकर एडीसी गुरदासपुर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जमात अहमदिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
बैठक के दौरान जलसे के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल, स्वच्छता, बिजली, खाद्य आपूर्ति तथा ट्रैफिक नियंत्रण का विस्तार से जायज़ा लिया गया। अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति निर्देशित किया गया ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
इस बैठक में एसडीएम बटाला, नायब तहसीलदार कादियां सतनाम सिंह, एसएचओ कादियां गुरमीत सिंह, एसएमओ कादियां, वाटर सप्लाई और फूड सप्लाई विभाग, नगर काउंसिल कादियां, कृषि विभाग, बीडीपीओ कार्यालय कादियां तथा बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जमात अहमदिया की ओर से एडिशनल मुख्य सचिव हाफ़िज़ मखदूम शरीफ़, सचिव अताउल मोमिन, सैयद अज़ीज़ अहमद, फ़ज़ल-उर-रहमान भट्टी, मोहम्मद नूरुद्दीन, नियाज़ अहमद नायक, नवेद अहमद, अब्दुल वासे चठ्ठा, ज़ुबैर अहमद सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।