| बाजवा स्कूल में एसजीपीसी की परीक्षा देते विद्यार्थी। (ज़ीशान) |
कादियां, 14 नवंबर (ज़ीशान) –स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की ओर से धार्मिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर हर वर्ष धार्मिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वजीफा (स्कॉलरशिप) प्रदान करती है, ताकि उनकी पढ़ाई में सहायता मिल सके।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर एम.एल. शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, कोऑर्डिनेटर डॉ. शालिनी शर्मा, प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल और उप-प्रधानाचार्य कपिल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। धार्मिक परीक्षा का संपूर्ण प्रबंधन पी.टी.आई. सूबेदार सुखजिंदर सिंह की देखरेख में किया गया।