| सरबत का भला सेवा समिति छोटा नांगल द्वारा करवाया धार्मिक मुकाबलों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी स्कूल प्रबंधकों के साथ। (ज़ीशान) |
कादियां, 7 नवंबर (ज़ीशान) – सरबत का भला सेवा समिति छोटा नगल कादिया की तरफ से धार्मिक मुकाबला करवाएं गए। जिसमें एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल कादिया के बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के बीच हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 25 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चे शामिल थे। इस प्रतियोगिता की तैयारी स्कूल के डीपी सुखजिंदर सिंह के अंतर्गत हुई।
छोटा नंगल गुरुद्वारा में यह प्रतियोगिता करवाई गई । इसमें क्विज मुकाबले, गुरबाणी कंठ, यह सारी प्रतियोगिताएं थी।इसमें मनताज प्रीत कौर कक्षा आठवीं की छात्रा ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करके एक एक्वागार्ड, ट्रॉफी, मेडल व स्कूल बैग प्राप्त किया। जसमीत कौर कक्षा आठवीं व अर्शदीप सिंह कक्षा सातवीं ने दूसरा स्थान प्राप्त करके मेडल, ट्रॉफी, स्कूल बैग व जूसर प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) ने सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी। छोटा नांगल सरबत का भला सेवा समिति द्वारा आयोजित धार्मिक मुकाबला करने वाले सभी जत्थेदारो की कमेटियों को धन्यवाद कहा। स्कूल के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा व कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हमें अपनी सभ्यता के साथ जुड़े रहना भी बहुत जरूरी है और ऐसी प्रतियोगिताओं में भर चढ़कर हिस्सा लें और अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहना सीखें। बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्कूल स्टाफ और उप प्रधानाचार्य कपिल शर्मा वहीं मौजूद रहे।