चरणदास भाटिया के परिवार से फतेह जंग सिंह बाजवा ने दुःख साझा

भाजपा उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा कादियां में दिवंगत श्री चरणदास भाटिया के परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए। (ज़ीशान)

कादियां, 13 नवंबर (ज़ीशान) – भाजपा के पूर्व प्रधान श्री चरणदास भाटिया का बीते दिन निधन हो गया। 85 वर्षीय श्री भाटिया कादियां क्षेत्र में भाजपा के एक वरिष्ठ और सम्मानित नेता थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा अपने साथियों सहित उनके निवास स्थान पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उनके पुत्र संजीव भाटिया, राजीव भाटिया आदि परिवार से शोक व्यक्त किया।

फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि चरणदास भाटिया न केवल भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे, बल्कि कादियां और आसपास के क्षेत्र में एक सच्चे समाजसेवक के रूप में भी जाने जाते थे। उनके निधन से जहां परिवार को गहरा आघात पहुंचा है, वहीं समाज ने भी एक नेकदिल व्यक्ति को खो दिया है।

उल्लेखनीय है कि श्री भाटिया के निधन पर उनके घर धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियाँ शोक प्रकट करने पहुंच रही हैं।

इस अवसर पर डॉ. कमल ज्योति, नरेश अरोड़ा, गौरव खोसला, रजनीश महाजन, अनीश बलगन, चेरी महाजन, संदीप भगत, राजीव भाटिया और नकुल भाटिया सहित भाजपा के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।




Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld