सेंट वॉरियर स्कूल कादियां में रंगारंग लोक उत्सव, कला रूपी इंद्रधनुष ने खींचा ध्यान

सेंट वॉरियर स्कूल कादियां में लोक उत्सव के मौके पर फतह जंग सिंह बाजवा, स्कूल के चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल और कलाकारों संग सांस्कृतिक झलकियाँ। (ज़ीशान)

कादियां, 12 नवंबर (ज़ीशान) – संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पंजाब फोक आर्ट्स सेंटर गुरदासपुर द्वारा नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर पटियाला और गांधी नगर जम्मू-कश्मीर आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेज एकेडमी के सहयोग से सेंट वॉरियर स्कूल, कादियां में “लोक उत्सव गुरदासपुर 2025” का दूसरा दिन मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फतह जंग सिंह बाजवा (वाइस प्रेसीडेंट, भाजपा पंजाब) उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन सरदार सज्जन सिंह धंदल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की — हिमाचल से नाटी, राजस्थान से घूमर, हरियाणा से उमर नृत्य, जम्मू-कश्मीर से रुफ़ और जागरण, तथा गुजरात से मेवासी और हुडू लोक नृत्य पेश किए गए।

फतह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश की संस्कृति और सद्भावना को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कलाकारों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को विभिन्न राज्यों की भाषा व वेशभूषा से परिचित होने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर हरमनप्रीत सिंह (डायरेक्टर, पंजाब फोक आर्ट्स सेंटर गुरदासपुर) और सरदार सरवन सिंह (डायरेक्टर, सेंट वॉरियर स्कूल) ने विशेष योगदान दिया। विशेष अतिथि के रूप में सरदार भूपिंदर पाल सिंह बिटी (मेंबर, एस.एस. बोर्ड पंजाब), डॉ. कमल ज्योति (भाजपा प्रवक्ता) और सरदार भूपिंदर सिंह सैनी (नैनेकोट) मौजूद थे।

स्कूल प्रिंसिपल परमवीर सिंह ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के सूत्रधार संजिव शाहद रहे, जबकि सरदार परमिंदर सिंह सैनी (जिला गाइडेंस काउंसलर, गुरदासपुर), मुकेश वर्मा और संदीप चौधरी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अर्शप्रीत सिंह, दमनजीत सिंह, हरमनजोत सिंह और जगबीर सिंह ने पंजाब फोक आर्ट्स सेंटर गुरदासपुर की टीम के रूप में योगदान दिया। कुल 1700 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।



Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld