| बाजवा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात प्रिंसिपल, अध्यापक विद्यार्थिओं के साथ। (ज़ीशान) |
कादियां, 4 नवंबर (ज़ीशान) – स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल कोमल अग्रवाल और उप-प्रधानाचार्य कपिल शर्मा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मूल मंत्र के साथ हुई, जिसके बाद कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं, भजन और समूह गायन प्रस्तुत किए। स्कूल के डी.पी. सुखजिंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी का सुंदर भजन प्रस्तुत किया और उनके जीवन एवं उपदेशों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाएं सुनाईं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
स्कूल के डायरेक्टर और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एम.एल. शर्मा ने बताया कि गुरु नानक देव जी के पिता ने उन्हें 20 रुपये देकर "सच्चा सौदा" करने भेजा था, जिससे लंगर परंपरा की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि गुरु जी का जन्म दिवस तभी सार्थक होगा जब हम उनके उपदेशों का पालन करते हुए सेवा, दान और मानवता के मार्ग पर चलें।