बाजवा स्कूल के एन.सी.सी. कैडेटों ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दिखाया कौशल

बाजवा स्कूल के एन.सी.सी. कैडेट्स, प्रिंसिपल और स्टाफ के साथ। (ज़ीशान)

कादियां, 11 नवंबर (ज़ीशान) – स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कादियां के एन.सी.सी. कैडेटों ने हाल ही में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन किया। यह शिविर नाइन पंजाब गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल के.के. जुडेजा और मेजर पूनम इक्का की देखरेख में आई.टी.आई. रामतीर्थ कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 27 स्कूलों और कॉलेजों ने भाग लिया।
एस.एस. बाजवा स्कूल की नौ जूनियर कैडेट्स ने इस शिविर में हिस्सा लिया। शिविर के दौरान योग, फायरिंग, लेखन कक्षा, खेल प्रतियोगिताएं, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा स्वच्छता अभियान पर रैली और भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई।
कैडेट परमीत कौर ने खो-खो में गोल्ड मेडल और गिद्धा में सिल्वर मेडल जीता, जबकि कैडेट एकमप्रीत कौर ने भी खो-खो में गोल्ड और गिद्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अन्य कैडेटों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रमाण पत्र हासिल किए। सभी गतिविधियां सी.टी.ओ. फरहाना इरम की देखरेख में करवाई गईं।
कैंप से लौटने पर स्कूल प्रिंसिपल कोमल अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल कपिल शर्मा और स्कूल स्टाफ ने सभी बच्चों का स्वागत व सम्मान किया।
इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर एम.एल. शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) ने बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और नाइन पंजाब गर्ल्स बटालियन, अमृतसर का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान किया।
 

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld