7 रुपए की लॉटरी ने मजदूर युवक की बदली किस्मत

लॉटरी एजेंसी के मालिक अमन कुमार, रवि कुमार को इनामी राशि देते हुए। (ज़ीशान)

कादियां, 5 नवंबर (ज़ीशान) – कादियां शहर के मेहनती युवक रवि कुमार की किस्मत उस समय चमक गई जब उसने सुबह 7 रुपए की लॉटरी खरीदी और शाम होते-होते 50 हजार रुपए का इनाम जीत लिया।
रवि कुमार, जो स्थानीय एक दुकान पर काम करता है, ने बताया कि उसने यह लॉटरी एक एजेंसी से खरीदी थी। इनाम की राशि एजेंसी के मालिक अमन कुमार ने उसे नकद रूप में प्रदान की।
रवि ने कहा कि वह इस पैसे को अपने भविष्य को बेहतर बनाने में उपयोग करेगा और लोगों से अपील की कि केवल पंजाब सरकार द्वारा मंज़ूरशुदा वैध लॉटरी ही खरीदें।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld