कादियां से ब्यास रेलवे लाइन दोबारा शुरू करने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद – गुलशन वर्मा

कादियां भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलशन वर्मा। (ज़ीशान)

कादियां, 7 दिसंबर (ज़ीशान) – भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने पंजाब में अंग्रेज़ों के समय शुरू किए गए एक पुराने रेल प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत कादियां से ब्यास रेलवे लाइन को पुनः शुरू किया जाएगा, जिससे कादियां क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानिय लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
इन विचारों को भारतीय जनता पार्टी कादियां मंडल अध्यक्ष गुलशन वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि भारत-पाक विभाजन के समय यह रेल लाइन बंद कर दी गई थी। लंबे समय से इस स्वीकृत रेलवे लाइन को शुरू करने की मांग उठ रही थी, जिसे केंद्र सरकार ने प्राथमिकता देते हुए मंज़ूरी दे दी है।
गुलशन वर्मा ने कहा कि इस रेलवे लाइन के शुरू होने से डेरा राधा स्वामी ब्यास, घुमान बाबा नामदेव जी, और कादियां अहमदिया के धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld