| कादियां के सुभाष दीवान काले शाह अपने परिवार के साथ श्री अचलेश्वर धाम में साधु-संतों को कंबल बाँटते हुए। (ज़ीशान) |
कादियां, 2 नवंबर (ज़ीशान) – श्री अचलेश्वर धाम में नौवीं-दसवीं का त्यौहार हर साल की तरह श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर कई दानी सज्जनों ने अपनी श्रद्धा अनुसार सेवा और दान किया। कादियां के प्रसिद्ध व्यापारी सुभाष दीवान उर्फ़ काले शाह ने परिवार की ओर से भी हर वर्ष की तरह इस बार भी साधु-संतों को कम्बल बांटे और उन्हें दान-दक्षिणा दी गई।
इस मौके पर सुभाष दीवान ने भगवान कार्तिक जी की आरती भी की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके परिवार की ओर से 500 कम्बल साधु-संतों में वितरित किए गए और साथ ही दान-दक्षिणा भी दी गई। उन्होंने कहा कि यह सेवा उनके परिवार द्वारा आगे भी जारी रहेगी। सुभाष दीवान ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई में से दशमांश निकालकर समाज सेवा में लगाना चाहिए।
इस अवसर पर श्री अचलेश्वर धाम के ट्रस्टी पवन कुमार पम्मा ने नौवीं-दसवीं मेले में दूर दराज़ से आने वाले साधु-संतों को कादियां के सुभाष दीवान काले शाह जी परिवार द्वारा हर साल की जाने वाली इस सेवा के लिए पूरे परिवार का अभार व्यक्त किया।