शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की 34वीं बरसी 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे मनाई जाएगी

शहीद राम प्रकाश प्रभाकर, भूपिंदर सिंह यादव पर्यावरण मंत्री भारत सरकार

कादियां, 5 दिसंबर (ज़ीशान) – शहीद श्री राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति कादियां के वरिंदर प्रभाकर जी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्मले संत डॉ. स्वामी रामेश्वर नंद हरी (एम.एस.न्यूरो) तथा तीर्थ गुरु पुष्करराज (राजस्थान) के आशीर्वाद से शहीद श्री राम प्रकाश प्रभाकर जी की 34वीं बरसी के उपलक्ष्य में पर्यावरण को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन 7 दिसंबर 2025, रविवार को सुबह 10:30 बजे रखड़ा पैलेस, कादियां में किया जा रहा है।

समारोह की अध्यक्षता भारत सरकार के पर्यावरण मंत्री भूपिंदर सिंह यादव करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता रविंदर शंकर जोशी (अखिल भारतीय संयोजक, परिवार प्रबंधन, आर.एस.एस) होंगे।

आशीर्वाद हेतु महांमंडलेश्वर 1008 पूजनीय केशव दास जी महाराज (जालंधर) और महांमंडलेश्वर 1008 पूजनीय रमेश दास जी महाराज (दतारपुर) भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld