कथक नृत्य प्रस्तुत करती हुई नृत्यांगना नैनिका गंगानी, सन्मानित करते प्रबंधक। (ज़ीशान) |
कादियां, 15 अक्तूबर (ज़ीशान) – भारतीय संस्कृति और उसकी समृद्ध विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से, प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नैनिका गंगानी ने सेंट वॉरियर्स स्कूल, बसराए में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम भारतीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण सांस्कृतिक केंद्र, नई दिल्ली की पहल पर जिला प्रशासन गुरदासपुर द्वारा आयोजित किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट दलविंदरजीत सिंह (आईएएस) के निर्देशों पर, ज़िला हेरिटेज सोसाइटी और ज़िला शिक्षा विभाग द्वारा इस श्रृंखला के तहत ज़िले के 10 शिक्षण संस्थानों में अगले पाँच दिनों तक कथक नृत्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में हेरिटेज सोसाइटी के सचिव प्रो. राजकुमार, ज़िला मार्गदर्शक परमिंदर सिंह सैनी, और सहायक मार्गदर्शक मुकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद परमिंदर सिंह सैनी ने कहा कि यह पहल युवाओं को भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्कूल डायरेक्टर सरवन सिंह धंदल और चेयरमैन सज्जन सिंह धंदल ने जिला प्रशासन की इस सांस्कृतिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं के प्रति गर्व की भावना पैदा करते हैं। स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम में आई टीम को सम्मानित किया और प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।