पाकिस्तान के रबवा में अहमदिया मस्जिद पर आतंकी हमले की, हज़रत मिर्ज़ा मसरूर अहमद ने की निंदा

लंदन से संबोधित करते हुए जमात अहमदिया के पांचवें खलीफ़ा हज़रत मिर्ज़ा मसरूर अहमद। (ज़ीशान)

कादियां, 13 अक्तूबर (ज़ीशान) – विश्व व्यापी अहमदिया मुस्लिम जमात के पांचवें खलीफ़ा हज़रत मिर्ज़ा मसरूर अहमद ने पाकिस्तान के रबवा (चिनाब नगर) स्थित बैतुल महदी मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए घायलों के लिए दुआ की।
रिपोर्टों के अनुसार, एक हथियारबंद व्यक्ति ने मस्जिद के बाहर ड्यूटी पर मौजूद चौकीदारों पर फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दो अहमदी गंभीर रूप से घायल हुए जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। हमलावर को पुलिस ने मस्जिद में घुसने से पहले ही मार गिराया।
हज़रत मिर्ज़ा मसरूर अहमद ने कहा, "अल्लाह तआला घायलों को जल्द शिफ़ा दे तथा सब पर अपना फ़ज़ल फरमाए।" उन्होंने पंजाब सरकार से इंसाफ़ की मांग करते हुए कहा कि "अगर अहमदियों पर बार-बार हमले, उनकी शहादतें और उनकी संपत्तियों को जलाना अपराध नहीं तो फिर अपराध क्या है?"



Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld