कादियां के बाजवा स्कूल में दिवाली मेला के दृश्य। (ज़ीशान) |
कादियां, 16 अक्तूबर (ज़ीशान)– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस.एस. बाजवा स्कूल में आज 17 अक्तूबर को दिवाली मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
मेले में मनोरंजन के लिए झूले, गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा, गिद्धा और भांगड़ा जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न खेल और खाने-पीने के स्टॉल जैसे टिक्की, नूडल्स, बर्गर, डोसा, जूस, गोलगप्पे और फ्रूट चार्ट आदि भी लगाए जाएंगे। मेले के अंत में लकी ड्रा का आयोजन होगा।