कादियां, 21 सितंबर (ज़ीशान): मानवता फर्स्ट के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ह्यूमैनिटी फर्स्ट कादियां की ओर से शांति और चैरिटी वॉक का आयोजन किया गया। सराय वसीम से शुरू हुई इस पदयात्रा को दुआ के साथ नूरुद्दीन नासिर ने रवाना किया।
इस अवसर पर ह्यूमैनिटी फर्स्ट इंडिया के चेयरमैन सैयद अज़ीज़ अहमद, डिप्टी चेयरमैन एस.एम. बशीरुद्दीन, जनरल सेक्रेटरी नवीन फज़ल, ऑडिटर नकीब मुबाशर अहमद, सदस्य सैयद एजाज अहमद, असद फरहान अहमद, सैयद शरजील अहमद के अतिरिक्त सरफराज हाशमी, उमर दीन देहलवी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रख्यात समाजसेवी अश्वनी वर्मा ने मुख्य अतिथियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। मौलाना मुजाहिद अहमद शास्त्री ने कहा कि ह्यूमैनिटी फर्स्ट अपने मानवीय कार्यों की वजह से पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। इस मौके पर कादियां पुलिस ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए।