एसडीएम बटाला ने सरकारी स्कूल खुजाला में छात्रों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक

प्रिंसिपल शशि किरण, विपन कुमार व अन्य एसडीएम को सम्मानित करते हुए। (ज़ीशान)

कादियां, 3 अक्तूबर (ज़ीशान) – एसडीएम बटाला बिक्रमजीत सिंह पंथी ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुजाला में छात्रों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खेतों में फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरता घटती है और पर्यावरण प्रदूषित होता है। समाज के आदर्श नागरिक होने के नाते सभी को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।
एसडीएम ने बताया कि सब-डिवीजन बटाला के सभी बीडीपीओज को निर्देश दिए गए हैं कि गाँवों में किसानों की फसल क्षतिपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं और पुलिस अधिकारियों के फ़ोन नंबर नोटिस बोर्ड पर लिखे जाएँ ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो। छात्रों ने भी पराली न जलाने और अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एसडीएम ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल शशि किरण, विपन पाराशर, यूनिश महाजन सहित स्टाफ ने उन्हें हरमंदिर साहिब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
सरकारी अध्यापकों की ड्यूटी संबंधी पूछे गए सवाल पर एसडीएम ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार जल्द ही अध्यापकों की जगह अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर अमरजीत सिंह भाटिया, अरविंदरजीत सिंह भाटिया, अभिनाश सिंह, विपन कुमार, यूनिश महाजन, परमजीत कौर, पूनमजीत कौर, नरिंदर कुमार और मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld