रामलीला के अवसर पर जोगिंदर कुमार नंदू को सम्मानित करते हुए रामलीला प्रबंधक, अशोक वाटिका विध्वंस का दृश्य प्रस्तुत करते कलाकार। (ज़ीशान) |
कादियां, 1 अक्तूबर (ज़ीशान) – श्री कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की ओर से नगर कौंसिल मैदान में आयोजित रामलीला की आठवीं संध्या का शुभारंभ कांग्रेस नेता जोगिंदर कुमार नंदू (पति नगर कौंसिल प्रधान नेहा) ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर रामलीला प्रबंधकों ने मुख्यातिथि को धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
रामलीला के मंचन में कलाकारों ने हनुमान जी द्वारा रावण की अशोक वाटिका को उजाड़ने का प्रसंग प्रस्तुत किया। कथा अनुसार, सीता माता से भेंट कर और श्रीराम का संदेश देकर लौटते समय हनुमान जी ने अपनी भूख मिटाने के लिए वाटिका के फल खाए और पूरी वाटिका तहस-नहस कर दी। इस दौरान उन्होंने रावण के सैनिकों को परास्त किया। प्रसंग में आगे दिखाया गया कि रावण का पुत्र अक्षय कुमार युद्ध के लिए आया, लेकिन युद्ध में हनुमान जी ने उसका वध कर दिया।
कार्यक्रम में चेयरमैन चरणदास भाटिया, ललित भनोट, प्रधान हरबंस लाल परिंदा, उपप्रधान नवीन शर्मा, सरपरस्त मनोज कहेड़, विक्की, जोगिंदरपाल भुट्टो, वरिंदर भनोट, सचिव दीपक भनोट, महासचिव अमन भनोट, कोषाध्यक्ष गौरव भनोट, मेकअप डायरेक्टर रोहित मंगेरा, मनीष भनोट, डायरेक्टर शाम मुरारी और मंच संचालक मोती लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।