कादियां, 2 अक्तूबर(ज़ीशान) – कादियां में दशहरा का त्यौहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दो स्थानों – क्लासवाला खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान और स्थानीय अनाज मंडी में रावण दहन किया गया। रावण दहन से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई और स्कूल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अत्रो चत्रो ने कलात्मक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया तथा गायकों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह सेखवां, अकाली नेता गुरइकबाल सिंह माहल ने भी लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में डीएसपी राजेश कक्कड़ और एसएचओ गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नीटा माहल, भत्तू माहल, तिलक राज, अशोक नैय्यर, मनोज कुमार (डीजे वाले), समेत अनेक प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिंदू समुदाय को दशहरे की बधाई दी। पूरे कस्बे के बाजारों में रौनक देखने को मिली और पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।