कादियां में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) कैंप की समाप्ति पर जानकारी देते हुए शालनी शर्मा आदि। (ज़ीशान) |
कादियां, 3 अक्तूबर (ज़ीशान) – स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा के नेतृत्व में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) कैंप की शुरुआत की गई थी। जिसमें लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया था। इस कैंप में 12वीं और 11वीं के छात्र और छात्राएं थी। कैंप में बच्चों ने स्कूल के प्रांगण, ग्राउंड, स्कूल के आस-पास की सफाई, रसोई में खाना पकाना आदि काम बच्चों ने अपने आप करने सीखे और किये भी, इस कैंप के दौरान बच्चों ने गुरुद्वारा राजाराम की यात्रा भी की। इसमें बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जाना और विशेष कुरीतियों पर भाषण भी प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम की समाप्ति में बेस्ट वालंटियर लड़का नीतीश और बेस्ट वॉलिंटियर लड़की मनजोत कौर, अंशप्रीत कौर को चुना गया, ऑलराउंडर लड़का परमिंदर सिंह और अरमान चुने गए, कैंप की समाप्ति कैंप की संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति भाटीया और राजविंदर कौर के नेतृत्व में की गई।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा( राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) और प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल व उप-प्रधानाचार्य कपिल शर्मा ने सभी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन की बधाई दी व अन्य सभी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़ कर इन सभी सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा।