विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने किया भव्य स्वागत

स्वर्णकार संघ-3545 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत अपनी टीम के साथ विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार को श्री स्वर्ण मंदिर का स्वरूप और दोशाला भेंट करते हुए। (ज़ीशान)

कादियां, 22 सितंबर (ज़ीशान): विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार अपने साथ पंजाब टीम के सुभाष गुप्ता और प्रशांत जोशी सहित कई पदाधिकारियों के साथ अमृतसर पहुंचे। उन्होंने रामतीर्थ भगवान श्री वाल्मीकि जी के मंदिर में दर्शन किए और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ-3545 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत तथा पंजाब अध्यक्ष अश्विनी कुमार निश्चल नामेशा, जिला अध्यक्ष अश्विनी काले शाह व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की।
बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों को पुलिस द्वारा चोरी से जुड़ी धाराओं (411, 412) के तहत परेशान किए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। कश्मीर सिंह राजपूत ने सरकार से तत्काल राहत की मांग की। अलोक कुमार ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष गंभीरता से उठाया जाएगा। तय हुआ कि संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात करेगा।
अलोक कुमार ने पंजाब में बढ़ते धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज में असंतुलन पैदा कर रहा है, विशेषकर गरीब और ग्रामीण परिवारों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बुद्धिजीवियों और शिक्षण संस्थानों से इस विषय पर समाज को जागरूक करने की अपील की।
इस अवसर पर स्वर्णकार संघ की ओर से आए सभी प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। अलोक कुमार और सुभाष गुप्ता को श्री स्वर्ण मंदिर का भव्य स्वरूप और दोशाला भेंट किया गया।
इस अवसर पर कश्मीर सिंह राजपूत के अतिरिक्त अश्विनी कुमार निश्चल नामेशा, डिंपल राजपूत, अश्विनी काले शाह, नरेश कुमार जंगी, राजविंदर कुमार जज, इंद्रजीत सिंह, गौरव राजपूत, राजबीर मसून, मनदीप सिंह मसून, जसविंदर सिंह और लखविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld