सेंट वारियर्स स्कूल कादियां के छात्रों ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते 1 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 कांस्य पदक


सेंट वारियर्स स्कूल कादियां के विजेता छात्र-छात्राएं। (ज़ीशान)

कादियां, 23 सितंबर (ज़ीशान): सेंट वारियर्स स्कूल कादियां के छात्रों ने जबलपुर (म.प्र.) में 19 से 21 सितंबर तक हुई सी.आई.एस.सी.ई. (CISCE) राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 मेडल अपने नाम किए।

स्वर्ण पदक: हरलीन कौर।
रजत पदक: खुलबीर सिंह, सिमरनजीत कौर, नवदीप कौर, साहिबदीप कौर।
कांस्य पदक: महिकप्रीत कौर, सतकीरत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, सोहेल ठाकुर, जशनप्रीत सिंह।

इस सफलता का श्रेय स्कूल के कोच नवतेज सिंह और रमनदीप कौर की मेहनत और छात्रों की समर्पित तैयारी को दिया गया।
प्रधानाचार्य परमवीर सिंह ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। चेयरमैन सज्जन सिंह ने खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और कोचों को बधाई दी। वहीं, निदेशक सर्वण सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld