कादियां में सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन करते कलाकार, मुख्यातिथियों को सम्मानित करते प्रबंधक। (ज़ीशान) |
कादियां, 25 सितम्बर(ज़ीशान)– श्री कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की ओर से नगर कौंसल मैदान में चल रही रामलीला की चौथी संध्या में कलाकारों ने सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन किया। प्रसंग के अनुसार मिथिला नरेश जनक द्वारा आयोजित स्वयंवर में विभिन्न राज्यों के राजा धनुष उठाने में असफल रहे। अंत में ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष की चिल्ला चढ़ाई, जिसके उपरांत सीता ने उन्हें वरमाला पहनाई।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे श्री कृष्णा मंदिर कमेटी के सदस्यों को प्रबंधकों की ओर से धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन चरणदास भाटिया, प्रधान हरबंस लाल परिंदा, उपप्रधान नवीन शर्मा, सरपरस्त मनोज कहेड़, विक्की भामडी, वरिंदर भनोट, सचिव दीपक भनोट, महासचिव अमन भनोट, कोषाध्यक्ष गौरव भनोट, मेकअप डायरेक्टर रोहित मंगेरा, मनीष भनोट, डायरेक्टर शाम मुरारी और मंच संचालक मोतीलाल मौजूद रहे।