कादियां राम लीला में पूर्व विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा सन्मानित करते हुए, सीता हरण प्रसंग का मंचन करते कलाकार। (ज़ीशान) |
कादियां, 29 सितम्बर (ज़ीशान)– श्री कृष्ण ड्रामाटिक क्लब की ओर से आयोजित रामलीला का शुभारंभ भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष फतेहजंग सिंह बाजवा ने किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने फतेहजंग सिंह बाजवा और उनके साथियों को धार्मिक चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
रामलीला के मंच पर कलाकारों ने सीता हरण प्रसंग का जीवंत मंचन किया। कथा अनुसार, पंचवटी के समीप स्वर्ण मृग को पकड़ने के लिए प्रभु श्रीराम जाते हैं। उनके देर तक वापस न आने पर सीता माता चिंतित होकर लक्ष्मण को उनके पीछे भेजती हैं। लक्ष्मण, प्रस्थान से पहले सीता माता की सुरक्षा के लिए पंचवटी के सामने लक्ष्मण रेखा खींचते हैं और उनसे उसे न लांघने का आग्रह करते हैं। इसी बीच, रावण साधु का वेश धरकर भिक्षा मांगने आता है और अपनी चालाकी से सीता को लक्ष्मण रेखा से बाहर निकलने को विवश कर देता है। जैसे ही सीता रेखा पार करती हैं, रावण उन्हें अपहरण कर ले जाता है। मार्ग में जटायु, रावण से संघर्ष कर सीता को बचाने की कोशिश करता है लेकिन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो जाता है।
इस अवसर पर चेयरमैन चरणदास भाटिया, ललित भनोट, प्रधान हरबंस लाल परिंदा, उपप्रधान नवीन शर्मा, सरपरस्त मनोज कहेड़, विक्की, वरिंदर भनोट, सचिव दीपक भनोट, महासचिव अमन भनोट, कोषाध्यक्ष गौरव भनोट, मेकअप डायरेक्टर रोहित मंगेरा, मनीष भनोट, डायरेक्टर शाम मुरारी और मंच संचालक मोती लाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।