कादियां में हवन यज्ञ के बाद रिबन काटकर श्री रामलीला का उद्घाटन करते गुरइकबाल सिंह माहल व अन्य। (ज़ीशान) |
कादियां, 22 सितंबर (ज़ीशान): श्री कृष्ण ड्रामेटिक क्लब कादियां की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री रामलीला का आयोजन नगर पालिका के खुले मैदान में किया जा रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की पवित्र कथा 'श्रीरामायण' पर आधारित इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्घाटन शि.अ.द हल्का कादियां इंचार्ज गुरइकबाल सिंह माहल ने रिबन काटकर किया।
उद्घाटन से पहले हवन यज्ञ, आरती और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से कादियां की सभी मंदिर कमेटियों और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मनोज कहेड़, पवन भाटिया (प्रधान महाकाली मंदिर), ललित भनोट (चेयरमैन), हैप्पी भनोट, तिलक राज घुम्मन, रजिंदर भाटिया, विंकी भामड़ी (प्रधान भैरों मंदिर), मोतीलाल भगत, सुरिंदर भाटिया (प्रधान बावा लाल दयाल मंदिर), अमित भाटिया (वाइस प्रधान भैरों मंदिर कमेटी), सरबजीत महेता (प्रधान दुर्गा दशहरा कमेटी), पंडित अशोक शर्मा, राजीव कुमार भाटिया, मोती लाल टेलर, बबल महाजन, श्यामलाल शर्मा, पूर्णचंद पूरी, मंगा भाटिया, वीरू सेठ, सूरज जी, गौरव भनोट, गिन्नी भाटिया (कौंसिलर), विजय कुमार (कौंसिलर), सतीश सूरी, अवतार सिंह, करतार चंद तारा आदि उपस्थित रहे।