बाजवा स्कूल के रमनप्रीत सिंह को मार्वल ऑफ सहोदया ट्रॉफी से सम्मानित करते। (ज़ीशान) |
कादियां, 24 सितंबर (ज़ीशान): स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र रमनप्रीत सिंह (+2 नॉन मेडीकल) को मार्वल ऑफ सहोदय ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स द्वारा आर.डी. खोसला डी.ए.वी. स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. बिंदु भल्ला की निगरानी में यह समारोह करवाया गया था। इसमें सी.बी.एस.ई के तहत 21 स्कूलों के छात्रों और प्राचार्य ने भाग लिया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और भविष्य में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा( राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ) ने कहा कि बाजवा स्कूल में बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का हर एक अवसर दिया जाता है। स्कूल अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा व कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने रमनप्रीत सिंह को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनुभागीय खेल कूद व सामाजिक गतिविधियों सहित विभिन्न मानदंडो को ध्यान में रखते हुए बच्चे का चयन किया गया था।