76वें क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल स्टाफ, अध्यापक खिलाड़ी आदि। (ज़ीशान) |
कादियां, 26 सितम्बर (ज़ीशान) – 76वें क्षेत्रीय खेलों के तहत एथलेटिक्स मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरचोवाल में आयोजित किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी परमजीत कौर और खेड जिला अधिकारी अनीता शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार यह आयोजन जोनल प्रधान प्रिंसिपल लखविंदर सिंह एवं जोनल सचिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में हुआ। उद्घाटन बीएनओ विजय कुमार ने किया।
अंडर-14 वर्ग में 100 मीटर रेस में तनुष कुमार, अरुण कुमार और शहबाज सिंह प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 200 मीटर रेस में शहबाज सिंह, अजय मसीह और कमलप्रीत सिंह तथा 1500 मीटर रेस में हिम्मत मसीह, बबनदीप और मनप्रीत ने शीर्ष स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप में कारणदीप सिंह, नक्श और तरुण कुमार विजयी रहे।
अंडर-17 वर्ग में 100 मीटर रेस में अत्ताउल्ल नूर, सुखमनप्रीत सिंह और माधव शर्मा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। 200 मीटर और 3000 मीटर रेस तथा लॉन्ग जंप में भी छात्रों ने पदक जीते। अंडर-19 वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर और लॉन्ग जंप में भाविक खोसला, सुगीर हसैर, जयदीप सिंह, सागर अमरबीर सिंह सहित अन्य विजयी रहे।
विजेताओं को मुख्य अतिथि मास्टर हरभजन सिंह, वरिष्ठ एथलीट रंजोध सिंह, प्रिंसिपल कप्तान सिंह, प्रिंसिपल लखविंदर सिंह और बीएनओ विजय कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई डी.पी.ई और शिक्षक उपस्थित थे।