Our Website is Under Maintenance - Admin Qadian Times . Watch Our Videos

14 वर्षीय जसकरन सिंह ने दिया बड़ा ऐलान: "बड़ा होकर देश की सेवा करूंगा"

 


राजस्थान के सैनिक स्कूल में टेस्ट पास करने के बाद जानकारी साझा करते हुए जसकरन सिंह और उसकी माता गुरमीत कौर। (ज़ीशान)

कादियां, 13 मार्च (ज़ीशान): आज के दौर में जहां युवा विदेशों में जाकर व्यापार करने के सपने देखते हैं, वहीं कादियां के नजदीकी गांव भरथ के 14 वर्षीय जसकरन सिंह ने एक अलग मिसाल कायम की है। उसने राजस्थान के रॉयल सैनिक स्कूल में टेस्ट पास करके दाखिला लिया है और ऐलान किया है कि वह बड़ा होकर विदेश नहीं, बल्कि अपने देश में रहकर देश की सेवा करेगा।

जसकरन सिंह पुत्र बलकार सिंह, निवासी गांव भरथ, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, ने अपनी छोटी उम्र में ही बड़े हौसले और जज्बे का प्रदर्शन किया है। उसकी माता गुरमीत कौर ने बताया कि जसकरन का जन्म 3 सितंबर 2009 को गांव भरथ में हुआ था। उसने अपनी पढ़ाई की शुरुआत डिप्स स्कूल, महिता से की और बाद में कादियां के एसएस बाजवा स्कूल से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की।

गुरमीत कौर ने बताया कि उनके बेटे का सपना हमेशा यही रहा है कि वह विदेश नहीं जाएगा और अपने देश में रहकर देश की सेवा करेगा। इस सपने को पूरा करने के लिए जसकरन ने राजस्थान के रॉयल सैनिक स्कूल में टेस्ट पास करके दाखिला लिया है। वह गांव भरथ का पहला युवा है जिसने सैनिक स्कूल में दाखिला लेकर अपने इलाके, जिले और पंजाब का नाम रोशन किया है।

जसकरन के दादा कुलवंत सिंह ने कहा कि उन्हें अपने पोते पर बहुत गर्व है, जिसने सैनिक स्कूल में दाखिला लेकर देश की सेवा करने का प्रण लिया है। जसकरन के पिता इटली में रहते हैं और उन्होंने कई बार उसे विदेश ले जाने की पेशकश की, लेकिन जसकरन ने हमेशा यह कहकर इनकार कर दिया कि वह अपने देश में रहकर ही अपना मुकाम हासिल करेगा।

जसकरन ने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता के साथ-साथ उसकी शिक्षिका परमजीत कौर का भी बड़ा योगदान है, जिन्होंने हमेशा उसे हौसला दिया। जसकरन का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके लेफ्टिनेंट आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है और अपने देश की सेवा करके अपने परिवार, इलाके और पंजाब का नाम रोशन करेगा।

जसकरन सिंह के इस हौसले और जज्बे को लेकर इलाके के लोग उस पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उसकी यह मिसाल अन्य बच्चों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा बनेगी, जिससे वे भी विदेशों की बजाय अपने देश में रहकर अपने सपने पूरे करेंगे।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld