बाजवा स्कूल में आयोजित हुआ दीवाली मेला, दिखीं रौनकें

कादियां के बाजवा स्कूल में दीवाली मेले के दृश्य। (ज़ीशान)

कादियां, 17 अक्तूबर (ज़ीशान) – स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हर साल की तरह इस बार भी दीवाली मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मेले की तैयारियाँ प्रिंसिपल कोमल अग्रवाल, हेडमिस्ट्रेस तेजिंदर शर्मा और पूरे स्टाफ की ओर से की गईं।
मेले में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें वेलकम सॉन्ग, गिद्धा, भांगड़ा, डांडिया आदि शामिल थे। छोटे बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया।
इसके अलावा विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों के स्टॉल लगाए। खाने-पीने के स्टॉलों के साथ-साथ झूलों का भी विशेष प्रबंध किया गया था, जिनमें नाव झूला, रेल गाड़ी झूला, जंपिंग और एयर जंपिंग जैसी आकर्षक सुविधाएँ शामिल थीं। अंत में लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक इनाम प्रदान किए गए।
मेले का प्रबंधन स्कूल डायरेक्टर मनोहर लाल शर्मा (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा और को-ऑर्डिनेटर डॉ. शालिनी शर्मा के सहयोग से किया गया। अंत में सभी ने नगरवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।


Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld