कादियां, 2 सितम्बर (ज़ीशान): पंजाब में लगातार बारिश से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुँचाने के लिए जमात अहमदिया की युवा संस्था मजलिस खुद्दामुल अहमदिया आगे आई है। संस्था के अध्यक्ष शमीम अहमद ग़ोरी और इंचार्ज नवीद अहमद फ़ज़ल ने बताया कि कई दिनों से ज़िला गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक और फ़तेहगढ़ चूरियां सहित ग्रामीण इलाकों में राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
![]() |
मजलिस खुद्दामुल अहमदिया की टीमें राहत पहुँचाते हुए। (ज़ीशान) |
हाफ़िज़ नईम पाशा, अता-उल-बारी, सद्दाम अहमद, अब्दुल हई और आमिर अहमद की निगरानी में गठित टीमें प्रभावित परिवारों तक भोजन, राशन, दूध और पीने का पानी पहुँचा रही हैं।