प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए एवं जानकारी लेते हुए। (ज़ीशान)

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1600 करोड़ का राहत पैकेज घोषित

कादियां, 9 सितंबर (ज़ीशान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। केंद्र सरकार की ओर से पंजाब को 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा अनाथ बच्चों के लिए 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत विशेष मदद प्रदान की जाएगी।

सरकार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा प्रबंधन फंड के तहत 12 हज़ार करोड़ रुपये पहले ही पंजाब सरकार को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। साथ ही एसडीआरएफ (SDRF) और प्र
धानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी एडवांस में जारी की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति अपनाई जाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों की मरम्मत, PMNRF के ज़रिए आर्थिक सहायता और पशुपालकों के लिए मिनी किट्स वितरण जैसी पहलें की जाएंगी।

आज प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से सीधी बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने पंजाब के मंत्रियों, अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री ने कहा: “हम इस कठिन घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”


إرسال تعليق

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld