कादियां, 21 सितंबर (ज़ीशान): अंतर्राष्ट्रीय जमाअत अहमदिया भारत की ओर से आज अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक से एक विशाल शांति मार्च निकाला गया। इस मार्च में करीब 200 लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने शहर की विभिन्न गलियों और मार्गों पर पैदल मार्च कर शांति का संदेश फैलाया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए अताऊल मुजीब लोन ने बताया कि मार्च को दो हिस्सों में विभाजित किया गया। एक समूह रेलवे रोड कादियां की ओर बढ़ा, जबकि दूसरा समूह बस स्टैंड कादियां की ओर गया। दोनों समूहों के प्रतिभागियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर तीसरे विश्व युद्ध से बचने और शांति का दूत बनकर लोगों को एकजुट करने का आह्वान किया गया।
उन्होंने कहा कि आज विश्व के कई हिस्सों में अशांति और संघर्ष का माहौल है। देश आपसी प्रतिस्पर्धा और युद्ध की होड़ में इंसानियत को भूलकर लाखों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ऐसे में विश्व शांति दिवस का संदेश बेहद महत्वपूर्ण है।
जमाअत अहमदिया ने इस अवसर पर अपने मूल संदेश "मुहब्बत सबके लिए, नफरत किसी से नहीं" को दोहराया और लोगों से अपील की कि वे जाति, धर्म और नस्ल के भेदभाव से ऊपर उठकर भाईचारे और मोहब्बत के साथ जीवन व्यतीत करें।