![]() |
बाजवा स्कूल में बच्चों की कला प्रदर्शनी देखते स्कूल के डायरेक्टर एमएल शर्मा, प्रिंसिपल आदि। (ज़ीशान) |
कादियां, 24 अगस्त (ज़ीशान): एसएस बाजवा स्कूल में माता-पिता की शिक्षक बैठक हुई। इस अवसर पर बच्चों के यूनिट टेस्ट की रिपोर्ट माता-पिता को दिखाईगी। साथ-साथ बच्चों की कला का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें कक्षा पांचवी और कक्षा छठी के बच्चों ने क्ले मॉडलिंग से नई-नई प्राकृतिक दृश्य, और भी अलग-अलग तरह की चित्रककारी की गई। कक्षा सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं के बच्चों ने अलग-अलग विषय से संबंधित मॉडलस बनाएं, जैसे गणित, सामाजिक शिक्षा, विज्ञान के मॉडल बनाएं और सभी मॉडल कार्यशील थे और बच्चों ने सभी मॉडल को बड़े विस्तार से बताया इसमें बच्चों ने ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण, पाने की बचत, बारिश के पानी को निकालना, वाइल्डलाइफ, ऊर्जा उपकरण, जैसे कार्यशील और नई-नई तकनीक इस्तेमाल करके मॉडल बनाएं।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर एमएल शर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल कपिल शर्मा ने सभी बच्चों के कार्यशील मॉडल को देखा और उनका अवलोकन किया बच्चों ने बड़े विस्तार से इनको बताया और समझाया और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
स्कूल अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा व कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने बच्चों की कला को देखकर खुश हुए जिसमें नई-नई कलय से कलाकारी की गई और बच्चों ने छोटे-छोटे बाल गोपाल, छोटी-छोटी बिल्डिंगस बनाई, वह इसी तरह से आगे बढ़ चढ़कर हर कला और हर प्रतियोगिता में भाग ले। स्कूल के प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल ने सभी बच्चों को बधाई दी। और उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर और ऐसी गतिविधियां करके ही बच्चे आगे बढ़ते हैं।