मकान की गिरी छत, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

मकान की गिरी छत संबंधी जानकारी देते हुए संदीप कुमार (ज़ीशान)

कादियां, 17 अगस्त (ज़ीशान): गांव बसरावां में एक गरीब परिवार का कच्चा मकान हाल ही में हुई बारिश के कारण ढह गया। घर के मालिक संदीप कुमार पुत्र पूर्ण चंद ने बताया कि लगातार बारिश से उनके मकान की छत गिर गई जिससे भारी नुकसान हुआ है।
संदीप कुमार ने बताया कि वे बेहद गरीब परिवार से हैं और मेहनत-मज़दूरी कर परिवार का गुज़ारा करते हैं। छत की मरम्मत कराने की उनकी क्षमता नहीं है। उन्होंने पंजाब सरकार, जिला डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर और सामाजिक संस्थाओं से मदद की अपील की है।
ग़ौरतलब है कि जहाँ सरकार ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान पक्के करवाने के दावे करती है, वहीं कई गरीब परिवार आज भी इस सुविधा से वंचित हैं और बारिश में बड़े हादसों का ख़तरा झेलते हैं।


إرسال تعليق

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld