मेडिकल कैंप में लायंस क्लब एक्टिव कादियां के मेंबरों को किया सम्मानित

क्लब की ओर से आंखों का फ्री चेकअप कैंप 4 अगस्त को 

कैंप दौरान प्रधान मुकेश अबरोल  को सम्मानित करते प्रबंधक (ज़ीशान)


कादियां, 17 जुलाई (ज़ीशान) - मेडिकल कैंप में अच्छा सहयोग करने पर लायंस क्लब एक्टिव कादियां का प्रबंधकों की ओर से  विशेष सम्मान किया गया है। जानकारी देते हुए क्लब के मेंबरों ने बताया कि लायंस क्लब जोत एक्टिव द्वारा अचल साहिब में आँखों का फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया गया। 

इसमें लायंस क्लब एक्टिव कादियां की ओर से अच्छा सहयोग करने पर प्रबंधकों ने क्लब के प्रधान मुकेश अबरोल और उनके साथ महासचिव प्रवीन संधू, पीआरओ अभिजीत दुग्गल, प्रवीन जुल्का, राकेश सोनी, उत्तम दास को सम्मान चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया है। 

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब एक्टिव के अंतर्राष्ट्रीय प्रधान नरेश अग्रवाल के आदेशों व वीएम गोयल, नरेश कुमार लूथरा तथा शिवम् लूथरा  के निर्देशों पर क्लब की और से मीटिंग करके 4 अगस्त को बटाला की धर्मपुरा कॉलोनी के लायंस पार्क में सुबह 8 से 2 बजे तक फ्री मेडिकल कैंप आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। 

इस कैंप का आयोजन लायंस क्लब बटाला स्माइल के सहयोग से करवाया जाएगा। इसमें लोगों की आँखों का फ्री चेकअप किया जाएगा। यहां  पर प्रधान मुकेश अबरोल, महासचिव प्रवीन संधू, कोषाध्यक्ष प्रवीन जुल्का, पीआरओ अभिजीत दुग्गल, राकेश सेठ, केशव अबरोल, अंकुर अबरोल, परमजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे। 

إرسال تعليق

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld