शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की 34वीं बरसी पर रविंदर शंकर जोशी, तरुण चुघ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कादियां में आयोजित शहीद राम प्रकाश प्रभाकर श्रद्धांजलि समारोह के दृश्य। (ज़ीशान)

कादियां, 7 दिसंबर (ज़ीशान) – नर्मले संत पूजनीय डॉ. स्वामी रमेश्वर नंद हरी जी के आशीर्वाद से शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की 34वीं बरसी का आयोजन शहीद राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति कादियां द्वारा स्थानीय रखड़ा पैलेस, रजाड़ा रोड पर किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय संयोजक परिवार प्रबंधन रविंदर शंकर जोशी ने कादियां पहुँचकर शहीद राम प्रकाश प्रभाकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमनाथ जी, पूर्व मंत्री अरूनेश शाकर, तिक्ष्ण सूद, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामेश्वर जी, राजवीर जी आदि ने भी शहीद को नमन किया।
इसके उपरांत रखड़ा पैलेस में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए रविंदर शंकर जोशी ने कहा कि शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत-पाक युद्ध के दौरान भी उन्होंने समाज सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी। आतंकवाद के कठिन दौर में भी देश की एकता और अखंडता के लिए वे हमेशा समर्पित रहे।
भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद राम प्रकाश प्रभाकर ने पंजाब की सांझी विरासत और भाईचारे की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर किए। उनके सहित उस समय के सभी शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई। उन्होंने कहा कि भारत आज एक मजबूत राष्ट्र है और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 140 करोड़ नागरिकों के विकास के लिए लिया गया संकल्प अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि पंजाब निरंतर प्रगति करे।
समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन किसानों को भी सम्मान दिया गया जो अपने खेतों में पराली को आग नहीं लगाते।
इस मौके पर सक्सेस पब्लिक स्कूल, कादियां के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के प्रबंधक वरिंदर प्रभाकर और आशीष प्रभाकर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बाल कृष्ण मित्तल, डॉ. संजीव भल्ला, विपन कुमार, प्रदीप सहगल, राजेश खोसला, नवीन सहगल, दीपक भनोट, गुलशन वर्मा (भाजपा मंडल अध्यक्ष, कादियां), कुलविंदर कौर गोराया (पूर्व जिला उपाध्यक्ष, भाजपा), डॉ. कमल ज्योति शर्मा, वरिंदर खोसला, नरेश कुमार अरोड़ा, गुरिंदर पाल सिंह गोरा भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld