एस.एस. बाजवा स्कूल कादियां के छात्र व शिक्षकों को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार

कादियां के एस.एस. बाजवा स्कूल की छात्रा, प्रिंसिपल को सन्मानित करते हुए। (ज़ीशान)

कादियां, 6 दिसंबर (ज़ीशान) – एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कादियां के छात्र और शिक्षकों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित फैप नेशनल अवार्ड 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई सम्मान प्राप्त किए। यह पुरस्कार समारोह फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब (FAP) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के राज्यपाल जगजीत सिंह धूरी, अभिनेता कमलजीत अनमोल और राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कक्षा छठी की छात्रा नव्या जैन को विषय जी.के. चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि स्कूल की शिक्षिका सुश्री रूबी को प्रेरक शिक्षक पुरस्कार, जबकि अरुण तेजपाल को जिला गुरदासपुर का सर्वश्रेष्ठ कोऑर्डिनेटर पुरस्कार मिला। इसके अलावा स्कूल को सर्वोत्तम शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता सम्मान भी प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य कोमल अग्रवाल को बेस्ट गोल्डन प्रिंसिपल पुरस्कार से नवाज़ा गया।
स्कूल के डायरेक्टर एम.एल. शर्मा, अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा और कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने छात्रा, माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण बताया।


Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld