कादियां, 11 दिसंबर (ज़ीशान) - स्थानीय श्री बावा लाल दयाल मंदिर के सेवादार करतार चंद तारा ने बताया की महाराज 1008 राम सुन्दरदास की आज्ञा अनुसार प्रतियेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बावा लाल दयाल जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कादियां में श्री बावा लाल मंदिर राज़दा रोड में 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। शहर निवासी अपने घर में प्रभात फेरी के चरण डलवाने तथा गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
