![]() |
| कादियां में खुद्दाम-उल-अहमदिया के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दृश्य (ज़ीशान) |
कादियां, 24 अक्तूबर (ज़ीशान) – कादियां में जमात अहमदिया मुस्लिम भारत की सहायक संस्थाओं का केंद्रीय वार्षिक सम्मेलन बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ, जिसमें देशभर से पुरुष, महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए।
इन सम्मेलनों का उद्देश्य समुदाय के सदस्यों में धार्मिक, नैतिक और सामाजिक चेतना विकसित करना तथा उन्हें राष्ट्र और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाना है। इस अवसर पर "अंसारुल्लाह", "खुद्दाम-उल-अहमदिया", "अत्फाल-उल-अहमदिया", "लजनाअम्मा-अल्लाह" और "नासिरात-उल-अहमदिया" की ओर से विभिन्न शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताएँ शुरू की गईं।
इन संस्थाओं के माध्यम से पूरे देश में शांति स्थापना, जनकल्याण कार्य, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान और मानवता की सेवा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
सभी गतिविधियाँ इमाम जमात अहमदिया हज़रत मिर्ज़ा मसरूर अहमद साहिब की नेतृत्व में संचालित की जा रही हैं।
