| कादियां में भाई दूज के अवसर पर एक बहन अपने छोटे भाई को तिलक लगाते हुए। (ज़ीशान) |
कादियां, 23 अक्तूबर (ज़ीशान) – देशभर की तरह कादियां में भी भाई दूज का त्योहार बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घरों में खुशी और उल्लास का माहौल बना रहा। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर भाइयों ने भी प्यार के प्रतीक के रूप में अपनी बहनों को उपहार भेंट किए।
यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को आदरपूर्वक भोजन कराया था, जिसके कारण इस दिन को "यम द्वितीया" के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज पारिवारिक एकता, आपसी विश्वास और स्नेह का संदेश देने वाला पवित्र त्योहार है।