सभी राजनीतिक दल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें- शर्मा

कादियां, 14 सितंबर (ज़ीशान)– राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त व गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के सीनेट सदस्य प्रिंसिपल मनोहर लाल शर्मा ने अपील की है कि पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियाँ 2027 के चुनावों को कुछ समय के लिए भूलकर बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटें।
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में लोगों को पुनः बसाने और अपने पैरों पर खड़ा होने में लगभग एक वर्ष लगेगा, इसलिए मदद ज़रूरतमंदों तक सही ढंग से पहुँचे। समाजसेवी संस्थाओं की तरह राजनीतिक दलों को भी बिना स्वार्थ के सहायता करनी चाहिए।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld