| दशहरा पर्व की जानकारी देते कमेटी सदस्य। (ज़ीशान) |
कादियां, 18 सितंबर (ज़ीशान) – श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी कादियां की विशेष बैठक मंदिर श्री ठाकुरद्वारा में आयोजित की गई। कमेटी चेयरमैन जोगिंदर कुमार नंदू और महासचिव डिंपल भनोट ने बताया कि 2 अक्तूबर को आईटीआई मैदान में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान झाँकियों का प्रदर्शन होगा और 51 फुट ऊँचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की हिदायतों का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर विजय कुमार, संजीव भनोट, सुनील भनोट, अरुण शर्मा, डॉ. जगदेव, वरिंदर प्रभाकर, जोगिंदरपाल बिट्टू, नरिंदर कुमार भाटिया, संजीव सेठ, नरेश अरोड़ा, अमित लुथरा, अशोक सलोत्रा, रजनीश महाजन, साहिल सेठ, हरीश भारद्वाज, वरुण तेजपाल, अजय कुमार, दिलप्रीत, राजेश कुमार, पंकज लड्डा, चांद, मोहित, अंकित, देवांश, प्रणय, मानस, देव, विवेक, साहिल, अमित कुमार, राज कुमार, राजू, शिंदी, टीनू, विमल केहड़, भवेश, सरवन, नवजोत शर्मा व अन्य मौजूद रहे।