![]() | |
कादियां में मजलिस खुद्दाम उल अहमदिया द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करते। (ज़ीशान) |
![]() |
इस अवसर पर डॉ. प्रियादीप कलसी ने कहा कि जमात-ए-अहमदिया कादियां में रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है।
इस अवसर पर डॉ. नरिंदर सिंह, डॉ. जगप्रीत सिंह, डॉ. प्रियादीप कलसी, सहारा क्लब के संजीव भसीन, मुहम्मद नूर उद दीन, हाफिज नईम पाशा, नवीद अहमद फजल, सैयद शरजील अहमद आदि उपस्थित थे।