मजलिस खुद्दाम उल अहमदिया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कादियां में मजलिस खुद्दाम उल अहमदिया द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करते। (ज़ीशान)

कादियां, 17 अगस्त (ज़ीशान): स्वतंत्रता दिवस और जन्म अष्टमी को समर्पित आज मजलिस खुद्दाम उल अहमदिया ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  इस अवसर पर नियाज अहमद नाइक ने कहा कि मानवता की सेवा करना जमात का सर्वोच्च धर्म है। हम मानवता की सेवा के लिए पूरी दुनिया में जनकल्याण के कार्य करते हैं। शिविर में महिलाओं सहित लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर डॉ. प्रियादीप कलसी ने कहा कि जमात-ए-अहमदिया कादियां में रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। 

इस अवसर पर डॉ. नरिंदर सिंह, डॉ. जगप्रीत सिंह, डॉ. प्रियादीप कलसी, सहारा क्लब के संजीव भसीन, मुहम्मद नूर उद दीन, हाफिज नईम पाशा, नवीद अहमद फजल, सैयद शरजील अहमद  आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld
-->