शिवपुरी कमेटी का हुआ गठन, विशाल महाजन प्रधान व विश्व गौरव महासचिव बने

कादियां, 18 अगस्त (ज़ीशान): शिवपुरी (श्मशानघाट) कादियां कमेटी के चेयरमैन नरिंदर कुमार भाटिया की अध्यक्षता में समूह सदस्यों की एक विशेष बैठक शिवाला मंदिर में की गई। इस बैठक में शामिल समूह सदस्यों ने सर्वसम्मति से शिवपुरी (श्मशानघाट) कादियां कमेटी का गठन किया। जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सरपरस्त केवल गुप्ता, सरपरस्त अरविन्द मोहन जुल्का, सरपरस्त जोगिंदर पाल, प्रधान विशाल कुमार महाजन, महासचिव विश्व गौरव को चुना गया है। चेयरमैन नरिंदर कुमार भाटिया ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सिरोपे पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कमेटी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व तनदेही से निभाने का आश्वासन दिया तथा सभी सदस्यों का आभार जताया।
इस अवसर पर गुलशन वर्मा, जगमोहन सरना, राकेश महाजन, सुरिंदर भाटिया, डॉ. मंगतराम, जगदीश राज जम्बा, शास्त्री प्रमोद कुमार, दरबारी लाल, सुरिंदर कुमार भाटिया, वरिंदर गुप्ता विक्की, तिलकराज महाजन, बलविंदर सिंह, राम प्रकाश लड्डा, दीपक लड्डा व अन्य मौजूद थे।  


Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld
-->