ख़ेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग ने लोगों को वितरित किए पौधे

किसानों को पौधे वितरित करते हुए कृषि विस्तार अधिकारी हरप्रीत सिंह बोपाड़ाए, मैडम नवजोत कौर व अन्य अधिकारी। (ज़ीशान)

कादियां, 16 अगस्त (ज़ीशान): ख़ेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग कादियां कार्यालय की ओर से पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से किसानों और स्थानीय लोगों को पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर कृषि विस्तार अधिकारी हरप्रीत सिंह बोपाड़ाए ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत विभाग लगातार लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से न सिर्फ़ शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है बल्कि प्रदूषण और बीमारियों से भी बचाव होता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि गांवों, शहरों, स्कूलों, कॉलेजों और मोहल्लों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों को प्रदूषण रहित वातावरण दिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने किसानों से पराली को आग न लगाने और पर्यावरण प्रेमी बनकर प्रशासन का साथ देने की भी अपील की।
इस मौके पर कृषि विस्तार अधिकारी सर्कल कंडीला से हरप्रीत सिंह बोपाड़ाए, इंस्पेक्टर मैडम नवजोत कौर, इंस्पेक्टर गुरसिमरन सिंह, सीआई विभाग से इंस्पेक्टर दविंदर सिंह कादियां और किसान भाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld
-->